बाल गिरने के कई कारण होते हैं जैसे तनाव अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स हार्मोनल असंतुलन हेयर कलरिंग हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का स्मोकिंग दवाएं अनुवांशिक विकार आदि। बालों को झड़ने से रोकने के लिए आपने कई प्राकृतिक और घरेलू उपचार आजमाएं होंगे पर क्या कभी योग का सहारा लिया है? योग को भी बालों के झड़ने के लिए सबसे सुरक्षित और सबसे प्रभावी प्राकृतिक उपचार माना गया है। यदि आपके बाल हद से ज्यादा गिर रहे हैं तो बालों को झड़ने से रोकने के लिए जानें कौन से योग (yoga to reduce hair fall) करेंगे आपकी मदद... Hair Oiling: बालों में