क्या आपके अंडरआर्म्स (Dark Underarms) इतने काले हैं कि आप स्लीवलेस कपड़े भी नहीं पहन पाती हैं? यह समस्या सिर्फ आपकी ही नहीं इससे कई महिलाएं परेशान रहती हैं। अंडरआर्म्स इसलिए काले हो जाते हैं क्योंकि आप वहां के बालों को साफ करने के लिए कोई भी घटिया क्वालिटी का हेयर रिमूवल क्रीम रेजर आदि का इस्तेमाल कर लेती हैं। अंडरआर्म्स (Dark Underarms treatment) की त्वचा मुलायम और पतली होती है। ऐसे में वहां रेजर और कोई भी क्रीम लगाना सही नहीं है। हेयर रिमूवल क्रीम में कई तरह के केमिकल्स होते हैं जो त्वचा को काला करते हैं। साथ ही