गोनोरिया सेक्सुअल संक्रमण के कारण होेने वाली बीमारी है जो बैक्टीरिया से होता है। यह बहुत तेजी से फैलता है। यह आपके गले मूत्र नली वजाइना और एनल को संक्रमित कर सकता है। अच्छी खबर यह है कि इसका भी आसानी से इलाज किया जा सकता है। हाल ही में हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि गोनोरिया के सफल इलाज के लिए टीका बनाया जा सकता है जो एंटोबायोटिक के इलाज से बेहतर होगा। जैसा कि पहले से हम लोग जानते हैं कि इस रोग का पता लोगों को जल्दी से चल नहीं पाता