स्नान हम सभी हर दिन करते हैं। गर्मी है तो ठंडे पानी से और सर्दी है तो गर्म पानी से नहाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि स्नान करना भी एक कला है? गलत तरीके से स्नान करना आपकी सेहत पर भारी भी पड़ सकता है। क्या आपने कभी अपने आस-पास देखा या सुना है कि नहाते समय किसी वृद्ध व्यक्ति को लकवा मार दिया हो? किसी बुजुर्ग की दिमाग की नस फट गई (ब्रेन हेमरेज) या हार्ट अटैक आ गया हो? आपने देखा होगा कि छोटे बच्चे को नहलाते समय वह बहुत कांपता है इसे देखकर मां समझती