बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के लिए डांस और स्टंट्स परफॉर्म करना उनके प्रोफेशन की डिमांड होती है। इसीलिए उनका फिजिकली फिट (Celebrity Fitness) होना बहुत ज़रूरी है। हाल ही में फिल्म साहो प्रदर्शित हुई जिसमें एक्ट्रेस एवलिन शर्मा स्टंट करती नज़र आयीं। इस तरह के शूट्स के लिए बहुत ज़्यादा स्टैमिना और एन्डोरेंस की की ज़रूरत पड़ती है। अपने काम के लिए फिजिकल स्ट्रेंथ की अपनी डिमांड को कैसे पूरा करती हैं एवलिन यह पता चलता है उनके मीडिया इंटरव्यूज़ और सोशल अपडेट्स से। View this post on Instagram Hey guys! Here’s a sneak peak into my workout routine 💯💥