योग का लोहा अब दुनिया मान रही है। विश्व योग दिवस की तैयारी अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी जोर शोर से चल रही है। सिर्फ भारत के पड़ोसी देश ही नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी योग प्रेमी स्पेशल क्लास में योग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। ताकि योग दिवस पर वे योग का भव्य प्रदशर्न कर सकें।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के एक स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमी जमा हुए। वह उस विशाल कक्षा के लिए यहां जुटे थे, जिसमें योग के बारे में जानकारी दी जानी थी। विश्व योग दिवस से पहले वांडर्स स्टेडियम में बड़े पैमाने पर सत्र आयोजित किया गया। विश्व योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
आयोजक योग वर्क्स ने योग स्थल पर कहा, "हम पूरे योग समुदाय को एक साथ लाने और अद्भुत योगाभ्यास के लिए अपने जुनून को साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।"
आयोजकों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में सभी उम्र के शुरुआती और अनुभवी योगियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में कई समूह सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने चटाई पर अपने आसन के अभ्यास किए। योग वर्क्स ने कहा, "हालांकि कार्यक्रम मुफ्त था, लेकिन सभी को वंचित युवाओं के लिए दान देने को कहा गया था।"
स्रोत:IANS Hindi.
चित्रस्रोत:Shutterstock.
Follow us on