Weight Loss with Acupressure : वजन कम करने के लिए हम कई तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन क्या कभी आपने एक्यूप्रेशर से भी वजन कम होता है इसके (Weight Loss with Acupressure) बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधि कई समस्याओं के लिए एक्यूप्रेशर बहुत ही (Benefits of Acupressure) फायदेमंद होता है। एक्यूप्रेशर एक पुरानी चीनी परंपरा है। इसमें शरीर के कुछ विशष प्वॉइंट को उंगलियों और अंगूठों की मदद से दबाया जाता है। एक्यूप्रेशर से सिर दर्द कमर दर्द अनिद्रा जैसी कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं