Weight Loss Tips for Short People in Hindi: क्या आप जानते हैं कि छोटे कद वालों (short height man) की तुलना में लंबे लोगों का वजन जल्दी कम (Weight Loss) होता है? कहीं यह बात सुनकर हैरान तो नहीं हो गए आप? जी हां लंबे लोगों का वजन जल्दी कम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे लोगों का मेटाबॉलिज्म लंबे लोगों से उतना अधिक बेहतर नहीं होता है। लंबे लोगों का मेटाबॉलिज्म इसलिए भी बेहतर होता है क्योंकि उनमें मांसपेशियां अधिक होती हैं। ऐसे में वो कम समय में ही अधिक कैलोरी बर्न कर पाते हैं। जो लोग लंबे होते