मोटापे से ग्रस्त युवक-युवतियों के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी (Bariatric Surgery Side Effects) उन्हें बाहर से आकर्षक तो बना सकता है लेकिन इससे आगे चलकर कई बड़े जोखिमों का सामना (Weight loss surgery) करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सटीक देखरेख के अभाव में सर्जरी के बाद कई सालों तक मरीजों को कुपोषण और अन्य कई सारी शारीरिक दिक्कतें आ सकती हैं। संतुलित जीवन पोषक तत्वों का सेवन और व्यायाम के साथ बात बन सकती है। क्या है बैरिएट्रिक सर्जरी (what is Bariatric Surgery) बैरिएट्रिक सर्जरी (Bariatric Surgery) का मतलब वजन कम करने के एक ऑपरेशन से है।