शायद आपको पता नहीं कि वज़न बढ़ने का ये भी कारण हो सकता है। क्योंकि वज़न बढ़ने का सबसे बड़ा कारण खाना होता है। लोग अक्सर लालच में आकर अपना फेवरेट फूड ज्यादा खा लेते हैं। उसमें भी अगर भोजन का स्वाद कम आये तो फिर क्या कहने! जाहिर है लोग ज्यादा खा ही लेंगे और वज़न कंट्रोल में नहीं रहेगा। हाल के एक रिसर्च से ये पता चला है कि जिन लोगों को स्वाद सही तरह से नहीं मिलता है उनमें मीठा खाने की चाह ज्यादा होती है। भोजन का स्वाद नहीं पाने वाले लोगों में मीठे को ज्यादा तरजीह