हम जब किसी से मोटापे के बारे में बात करते हैं तो अक्सर लोग यही कहते हैं कि यह हेल्थ के लिये फायदेमंद नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोटापा कहां और कितना है इसका ज्यादा असर होता है। ऐसा नहीं है कि कहीं भी मोटापा हो तो इंसान बीमार हो जायेगा। कमर-टू-हिप-रेश्यो एक तरह से बीएमआई जैसी ही जांच है लेकिन यह बीमारियों के सटीक अनुमान में ज्यादा कारगर है। बीएमआई के बारे में तो आप लोग जानते ही होगें लेकिन क्या वेस्ट-टू-हिप-रेश्यो (WHR) के बारे में जानते हैं ? कई बार बीएमआई जांच से आने वाले