वीजे अनुषा दांडेकर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। भारतीय-आस्ट्रेलियाई मूल की अनुषा वीजे होने के साथ एक्टिं सिंगिंग और प्रोग्राम होस्ट जैसे कामों में भी खुद की स्किल्स साबित कर चुकी हैं। लेकिन कई सालों से अनुषा ने जिस बात से सबको अपना मुरीद बनाया है वह उनकी फिटनेस। उनकी फिट बॉडी हमेशा ही लोगों के लिए प्रेरणा रही है और आकर्षण भी। अनुषा ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा भी कि आपका शरीर चाहे जैसा भी हो उसे स्वीकार करें और अपने शरीर का ख्याल रखें! अनुषा के मुताबिक फिट रहने का सबसे आसान तरीका है एक्सरसाइज़।