वैरिकोज वेन्स (Varicose Veins) जिसे हिंदी में 'अपस्फीत शिरा' कहते हैं। इसे वेरिकोसाइटिस (Varicosities) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके हाथों और पैरों में टेढ़ी-मेढ़ी और उभरी या सूजन वाली नसें दिखाई देती हैं; जिसका रंग अक्‍सर हरा या लाल हो सकता है। वैरिकोज वेन की समस्‍या आमतौर पर महिलाओं देखने को मिलती हैं हालांकि ये पुरुषों को भी हो सकती है। एक रिसर्च के मुताबिक वयस्‍कों में करीब 25 प्रतिशत लोग वैरिकोज वेन्स से प्रभावित होते हैं। वैरिकोज वेन्‍स (Varicose Veins Symptoms) तब उत्‍पन्‍न होती हैं जब वेन्‍स यानी नसें सही