कई बार अधिक खा लेने से पेट फूला-फूला लगता है। कुछ लोगों को गैस होने के कारण भी पेट फूलने की समस्या हो जाती है। इतना ही लगातार बैठे रहने और शारीरिक मेहनत न करने से भी पेट फूलने लगता है। पर ऐसा सभी के साथ नहीं होता कई बार तो उनमें भी पेट फूलने या निकलने की समस्या देखने को मिलती है जो बहुत ज्यादा काम करते हैं। आखिर पेट फूलने की क्या वजह है? इसका एक बहुत बड़ा कारण है बेतरतीब लाइफस्टाइल। कभी भी कुछ भी खा लेना घंटों बैठे रहना कम चलना-फिरना आदि इन आदतों को