क्या कुछ दिनों से आपका पेट बाहर निकला हुआ लग रहा है? अक्सर पेट फूला हुआ रहता है? यदि हां तो हो सकता है पेट में चर्बी जमा (Tummy fat) होने के कारण ऐसा हो रहा हो या फिर कुछ उल्टा-सीधा खा लेने से भी यह समस्या होती है। लगातार बैठे रहने अधिक खाने शारीरिक मेहनत कम करने से भी पेट फूलने (Tummy fat) की समस्या होने लगती है। हालांकि पेट क्यों बढ़ रहा है या फूला हुआ है इसके कारणों को आप तभी जान सकते हैं जब एक्सपर्ट से मिलेंगे। पेट में गैस होने के कारण भी पेट बाहर