एक पतली कमर आपके ज़्यादातर कपड़ों स्कर्ट और पैंट्स में भी आपको सुंदर दिखने में मदद कर सकती है। आपकी कमर आपके शरीर का सबसे पतला हिस्सा हो सकती है। लेकिन इसे पतला बनाए रखने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप उसे अच्छी तरह टोनअप करें। तो अगर इस बार नये साल की पार्टी में आप दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो आपके लिए हम यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे ही योगासनों के बारे में जो आपकी कमर को आसानी से पतला और स्लिम बनाए रखने में मदद करेगी। 1. त्रिकोणासन मुद्रा इस मुद्रा का अभ्यास करने