7 दिनों में 4 किलोग्राम तक वजन कम करना अवास्तविक लग सकता है लेकिन कैबज सूप डायट के साथ इतना वजन घटा सकते हैं। लेकिन क्या इस नया वेट लॉस ट्रेंड जिसे बहुत से लोग आज़मा रहे हैं सुरक्षित है क्या? आइए हम जानते हैं न्यूट्रिशनिस्ट आकांक्षा झलानी से। कैबेज सूप डायट क्या है? जैसा कि आपको अनुमान लगा चुके होंगे इस डायट में जो चीजें खायी जाती हैं उनमें पत्ता गोभी से बना सूप मुख्य होता और यह बहुत अधिक मात्रा में खायी जाती है। अगर आप दिन में कई बार घर में बने पत्तागोभी सूप का सेवन करते