तापसी पन्नू अपनी फिटनेस और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। पिंक और मनमर्जियां से नाम कमाने वाली तापसी अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करती हैं। तापसी फिल्मों में जिस तरह के एक्शन सीन्स करती हैं वो उनके फिटनेस को दर्शाता है। डाइट और वर्कआउट को लेकर तापसी क्या करती हैं यह हर कोई जानना चाहता है। तो देर कैसी आइए जानते हैं तापसी पन्नू का डाइट और फिटनेस प्लान जो उनको इतना फिट बनाता है। जिम के साथ खेल पर भी ध्यान जब फिटनेस की बात आती है तो अक्सर लोग यह सोचते हैं कि जिम जाना पड़ेगा।