गर्मियों की छुटि़टयों में यदि आप भी बच्चों को ये न करो वो न करो में उलझे हैं तो संभल जाइए क्योंकि बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है उनकी मस्ती की पाठशाला। शोध बताते हैं कि आउटडोर एक्टीविटीज में मस्ती करने वाले बच्चों की शारीरिक और मानसिक क्षमता कमरों और किताबों में छुपे रहने वाले बच्चों से ज्यादा बेहतर होती है। क्यों है जरूरी बच्चों की मस्ती अपने हम उम्र बच्चों के साथ खेलने-कूदने से न केवल उनकी शारीरिक क्षमताओं में विकास होता है बल्कि उनमें कंपनेनियनशिप भी बढ़ती है। खेल में मिलने