मोटे बच्‍चे देखने में भले ही सुंदर लगें पर यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। लगातार हो रहे शोध यह बताते हैं कि मोटे बच्चों में ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा अन्‍य बच्‍चों की तुलना में ज्‍यादा होता है। मोटापा उन्‍हें घुटनों हिप और अन्‍य ज्‍वाइंट्स में समस्‍या दे सकता है। शोध यह भी बता रहे हैं कि व्यायाम न करने और आलस्यपूर्ण जीवनशैली अपनाने वाले बच्चों का बॉडी मास इंडेक्‍स खतरनाक स्‍तर तक बढ़ जाता है। वर्कआउट के लिए करें प्रेरित अगर आपके बच्‍चे का वजन ज्‍यादा है तो उसे वर्कआट के लिए प्रेरित करें। वरना बाद में