• हिंदी

Rakshabandhan 2020 : इन संकेतों से समझें आपके बच्चों के बीच नहीं है अच्छी बॉन्डिंग, यूं समझाएं उन्हें एक-दूसरे का महत्व

Rakshabandhan 2020 : इन संकेतों से समझें आपके बच्चों के बीच नहीं है अच्छी बॉन्डिंग, यूं समझाएं उन्हें एक-दूसरे का महत्व
इन संकेतों से समझें आपके बच्चों के बीच नहीं है अच्छी बॉन्डिंग, यूं समझाएं उन्हें एक-दूसरे का महत्व।

आजकल के बहुत से बच्चों में अपने भाई-बहन के लिए ही द्वेष भावना देखी गई है, ऐसे में उनके माता-पिता को इस द्वेष भावना को खत्म करना होगा। कुछ ऐसे संकेत हैं, जिससे आप पहचान सकते हैं कि आपके बच्चों की आपस में बॉन्डिंग कैसी है और वे एक-दूसरे से कितना प्यार (Rakshabandhan 2020) करते हैं?

Written by Kishori Mishra |Updated : August 3, 2020 9:01 AM IST

Rakshabandhan 2020 : भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन आज यानी 3 अगस्त को है। राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इसमें भाई अपनी बहन से उसे हमेशा सुरक्षित रखने का वचन करता है। साथ ही बहन अपने भाई के लिए मंगलकामना करती हैं, लेकिन क्या आपके बच्चों में ऐसा (Rakshabandhan 2020) प्यार है?

आजकल के बहुत से बच्चों में अपने भाई-बहन के लिए ही द्वेष भावना देखी गई है, ऐसे में उनके माता-पिता को इस द्वेष भावना को खत्म करना होगा। कुछ ऐसे संकेत हैं, जिससे आप पहचान सकते हैं कि आपके बच्चों की आपस में बॉन्डिंग कैसी है और वे एक-दूसरे से कितना प्यार (Rakshabandhan 2020) करते हैं?

अच्छी बॉन्डिंग ना होने के संकेत

  • एक-दूसरे की बातों को बीच में रोकना
  • अपनी चीजें आपस में शेयर ना करना
  • छोटी-छोटी बातों पर बार-बार लड़ाई करना
  • स्कूल एक होने के बावजूद साथ में ना जाना
  • बड़ा बच्चा छोटे को पढ़ाई में हेल्प ना करना
  • एक साथ ना खेलना
  • एक-दूसरे से दूर-दूर रहना

इन संकेतों को पहचान कर आप उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग बनाने की कोशिश करें। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने बच्चों के बीच बॉन्डिंग मजबूत बना सकते हैं?

Also Read

More News

दोनों बच्चों के लिए हमेशा बनाएं एक जैसा रूल

माता-पिता को अपने बच्चों की छोटी से छोटी समस्याओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं अगर आपके घर में एक से ज्यादा बच्चे हैं, तो उनके लिए नियम एक समान बनाएं। उदाहरण के लिए अगर आपके घर में एक बेटा और एक बेटी है, तो अगर आप अपनी बेटी को भाई के लिए कुछ करने के लिए कह रहे हैं, तो भाई को भी बहन के लिए कुछ करने के लिए कहें।इससे दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होगा, साथ ही दोनों में किसी तरह की जलन की भावना पैदा नहीं होगी।

एक-दूसरे को खुद को समझने दें

आप अपने दोनों बच्चों को एक-दूसरे को समझने के लिए समय दें। उन्हें समझने दें कि उनकी क्या कमजोरी है, क्या ताकत है और उनके अंदर किस चीज का दोष है। इससे उन्हें पता चलेगा कि अगर वे गलत हैं, तो उसे वे कैसे ठीक करें। साथ ही वे एक-दूसरे की मदद करेंगे, जिससे रिश्ता मजबूत होगा।

एक दूसरे को साथ में रखें

अगर आपके बच्चे लड़-झगड़कर अलग-थगल रहते हैं, तो आप उन्हें साथ में रहने के लिए मजबूत करें। अगर आपके बच्चे साथ में ना रहने के लिए नाटक करें, तो भी उन्हें साथ में रहने के लिए दें। ऐसा करने से उन्हें धीरे-धीरे साथ रहने की आदत हो जाएगी। साथ रहने से भी भाई और बहन का रिश्ता मजबूत होगा।

परिवार है जरूरी

बच्चों में आपसी बॉन्ड को बढ़ाने के लिए उन्हें रिश्तों का मतलब समझाएं। अपने बच्चों को समझाएं कि परिवार में प्यार होना कितना जरूरी है और दुनिया में परिवार से ज्यादा कोई साथ नहीं दे सकता।

अपने रिश्ते के बारे में बताएं

उन्हें समझाएं कि आपका भाई/बहन आपसे कितना प्यार करते हैं। इससे वे एक-दूसरे को समझेंगे। साथ ही इससे उनके बीच रिश्ता सुधरेगा। एक-दूसरे की तुलना न करेंबहुत से पेरेंट्स अपने बच्चों की तुलना आपस में ही करने लगते हैं। ऐसा करने से उनके मन में एक-दूसरे के लिए द्वेष भावना होने लगती है। इसलिए कभी भी एक-दूसरे की तुलना बच्चों के सामने ना करें।

Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन में बनाएं अपनी मिठाइयों को थोड़ा और हेल्दी, ट्राई करें ये रेसिपीज़