Quitting Sugar Health Effects: शक्कर का मीठा स्वाद ना केवल लोगों को पसंद आता है। बल्कि कई लोग बार-बार मीठाई चाय-कॉफी और कैंडीज़ जैसी चीज़ों का स्वाद लेना पसंद करते हैं। लेकिन जैसा कि चीनी से इतना प्यार सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। रिफाइंड शक्कर का अधिक सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज़ (Type 2 diabetes) और कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों (cardiovascular disease) का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए अगर आप शक्कर का सेवन बंद करते हैं तो यह आपके लिए बेहतर होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शक्कर का सेवन पूरी तरह बंद करने से क्या