भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन हेल्थ केयर पोर्टल ‘3 एच केयर डॉट इन ’ ने लगभग 12 जगहों पर गोल्ड जिम और 3 जगहों पर मल्टीफिल जिम के कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के जरिए उन्होंने लगभग 700 लोगों में हेल्थ फिटनेस को लेकर उत्साह और जागरूकता फैलाई। इतना ही नहीं इस पोर्टल के द्वारा 3 ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऑफलाइन डायग्नोस्टिक लैब भी लॉन्च किया है। गोल्ड जिम कैंप का आयोजन दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में किया गया जिसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा गुड़गांव हौज खास रीदाबाद कालकाजी जसोला लाजपत नगर गाजियाबाद और माहरानी बाग शामिल हैं।