अमेरिकी फिल्मकार रयान मर्फी (Ryan Murphy) का पांच वर्षीय बेटा फोर्ड (Ford) ने कैंसर जैसी बीमारी को मात दे दी है। बीते साल 53 वर्षीय 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' के क्रिएटर ने खुलासा किया था कि उनका बेटा फोर्ड ‘न्यूरोब्लास्टोमा’ (Neuroblastoma cancer) नामक खतरनाक कैंसर से पीड़ित है। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार फोर्ड को छह घंटे की सर्जरी और सालों के कठिन इम्तिहान से गुजरना पड़ा जिसमें उसे कई-कई घंटों तक एनेस्थीसिया दी जाती थी। वह पल कितना मुश्किल भरा था मैं आपको इस कमरे में बता नहीं सकता हमारे परिवार के लिए यह सफर काफी दर्दभरा रहा। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है