रसोई में काम करते हुए तड़का लगाते हुए और दिवाली जैसे त्योहारों में अक्सर हमारा हाथ या त्वचा जल जाती है। इसके लिए बाज़ार में कई तरह की क्रीम और लोशन तो हैं ही लेकिन घर में मौजूद कुछ नैचुरल और हर्बल चीज़ों से भी आप जलने पर होनेवाली तकलीफ से राहत पा सकते हैं। ठंडा पानी- जलने पर आइस पैक लगाएं। बर्फ ना हो तो जली हुई त्वचा पर 10-15 मिनट तक ठंडा पानी डालते रहें। इससे दर्द भी कम होता जाता है और जली हुई त्वचा को राहत भी मिलती रहती है। दूध- एक साफ कपड़े को दूध में डुबोकर