Read this in English. नियमित रूप से डीसेंसिटाइज़िंग (desensitizing) माउथवॉश का इस्तेमाल करने से दांतों की सेंसिटिविटी की समस्या में आराम मिल सकता है। सेंसिटिव दांतों के लिए एक माउथवॉश दातों के इनेमल को मज़बूती प्रदान करता है। लेकिन इससे पहले कि आप अपने लिए माउथवॉश चुनें जान लें कि आपके माउथवॉश में क्या होना चाहिए। 1. जिस माउथवॉश में अल्कोहल होता है उससे जलन महसूस हो सकती है। ये आपकी सेंटिसिविटी की समस्या को और बढ़ा देगा। कॉन्सेंट्रेटिड माउथवॉश से मुंह के छाले रूट सेंसिटिविटी आदि समस्याएं हो सकती हैं। 2. जिन माउथवॉश में एसिडिक हो उनसे बचें। ऐसे