एक उत्‍तम घर वह है जहां आप अपना सारा तनाव भूलकर खुद को रिफ्रेश कर सकें और एक उत्‍तम वर्क प्‍लेस वह है जहां आप अपनी प्रतिभा और क्षमता को और विकसित कर सकें। अगर एक में भी आप इस भाव को महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी स्थिति और उपस्थिति का आकलन करें। हो सकता है आप गलत जगह हों या गलत तरीके से हों। तन और मन को एकाग्रचित कर अपने आप से सवाल करने का अवसर देता है मेडिटेशन। दिन भर की भागदौड़ से पहले अपने लिए कम से कम पंद्रह मिनट जरूर निकालें।