मलासन को गारलैंड पोज (Garland Or Malasana Pose) के तौर पर भी जाना जाता है। यह एक स्‍क्‍वाटिंग एक्‍सरसाइज है। मलासन योग (Malasana Yoga Pose) संस्कृत भाषा से मिलकर बना है। मलासन करते समय दोनों हाथ नमस्कार या प्रणाम करने की मुद्रा में होते हैं। इससे गले में पड़ी हुई माला का आभास किया जाता है। इसलिए ये आसन मलासन कहलाता है। इसे कई नामों से जाना जाता है। खेत में फसलों को बोने या काटने की मुद्रा में किसान का बैठना इसका अच्छा उदाहरण है। मलासन योग करने से तन और मन दोनों स्‍वस्‍थ रहता है। यह शारीरिक और