आए दिन मलाइका और अर्जुन कपूर को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं। पर इस बार मलाइका चर्चा में हैं अपने जिम वीडियो के कारण। मलाइका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपना जिम वीडियो शेयर किया है जिसमें वे परफेक्‍टली एक्‍सरसाइज करती नजर आ रहीं हैं। 44 की उम्र पार कर चुकीं मलाइका (Malaika Arora) आज भी 20-25 साल की हीरोइनों को टक्कर देती हैं। यह भी पढ़ें - ब्‍लैक और ग्रीन के बाद जानें अब ‘व्‍हाईट टी’ के फायदे जानती हैं खुद को फि‍ट रखना अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए मलाइका (Malaika Arora) घंटों जिम में पसीना बहाया