क्या आप जानते हैं कि दलिया विटामिन और प्रोटीन का बढि़या स्रोत होता है। यह लो कैलोरी होता है और इसमें फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। दलिया एक ऐसा आहार है जो आपके शरीर में सभी पोषक तत्वों की मात्रा जरूरत को पूरा करता है। सुबह दलिया खाने से दिनभर एनर्जी बनी रहती है। जानें दलिया खाने के और भी लाभ दलिया खाने के लाभ दलिया एक प्रकार का साबुत अनाज होता है जो शरीर को स्वास्थ्यवर्धक बनाता है। दलिया को बनाना और खाना बेहद आसान होता है। इसे दूध या फलों के साथ बनाया जा