आपके घर के बड़े बुज़ुर्गों ने भी आपको अक्सर सलाह दी होगी कि पहले नहा लो उसके बाद खाना खाओ या फिर खाना खाने के तुरंत बाद ना नहाओ। दरअसल इसके पीछे जो वजह है वह यह है कि इससे पेट दर्द और कुछ अन्य समस्याएं होती हैं। लेकिन क्या वाकई इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है? क्या खाने के तुरंत बाद नहाने से हाज़मा पर असर पड़ता है? इसका जवाब जानने की इच्छा तो आपके मन में भी कई बार उठी ही होगी है ना? डायजेशन यानी खाना पचने की प्रक्रिया में हमारे रक्त के संचार यानि ब्लड फ्लो की