International Yoga Day 2020: कोविड-19 इंफेक्शन के प्रकोप के बाद भारत में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का आदेश दिया गया। जिसके चलते लोग 25 मार्च से ही अपने घर से ही दफ्तर का काम कर रहे हैं। घंटों तक घर के सोफाबेड या बाल्कनी के किसी कोने में अपना लैपटॉप लिए लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं। इसके कारण लोगों की गर्दन पीठ कमर और यहां तक कि हाथों और पैरों की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। इन मांसपे तकलीफों से राहत पाने के लिए आप कुछ विशेष योगसनों का अभ्यास कर सकते हैं। (Yoga for Back Pain n