Read this in English. अनुवादक: Mousumi Dutta अगर ईस्टर में कुछ नया रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो स्प्रिंग पी पास्ता विद रिज़ोटा एण्ड हर्ब्स डिश को ट्राई ज़रूर करें। आजकल तो पास्ता खाने का चलन शुरू हुआ है। बच्चे तो बच्चे बड़े भी हर अवसर में पास्ता खाना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। ईस्टर की बात है तो पास्ता होना लाज़मी है। आम तौर पर ईस्टर में जो पकाया जाता है वह उतना हेल्दी नहीं होता है। अगर आप ईस्टर में कुछ हेल्दी लेकिन टेस्टी बनाना चाहते हैं तो पास्ता के इस रेसिपी को ज़रूर बनायें। होल वीट पास्ता में फाइबर