Read this in English अनुवादक - Shabnam Khan मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता? डेज़र्ट हो या मिठाई ये दोनों ही ऐसी चीज़ है जिसे खाने से इनकार तो किया ही नहीं जाता। लेकिन कई लोगों को मजबूरन इन चीज़ों से दूर रहना पड़ता है जिसका कारण है इनमें मिली चीनी। डायबिटीज़ के मरीज़ या वज़न कम कर रहे लोग इसी वजह से मिठाइयों से दूर रहते हैं। लेकिन अगर हम आपको एक ऐसी ख़ास मिठाई बनाना सिखाएं जिसमें चीनी डाली ही नहीं जाती? अब आप सोचेंगे कि बिनी मीठी मिठाई बनाना कैसे मुमकिन है? मुमकिन है! ये मिठाई बनती