मानसून में हेल्दी रहने के लिए आप गरमागरम सूप का मजा ले सकते हैं। सूप ना केवल एक हेल्दी डिनर ऑप्शन है बल्कि इस मौसम के लिए एक परफेक्ट चीज है। शेफ और हॉस्पिटैलिटी एंड फूड कंसल्टेंट रीतू उदय कुगाजी आपको एक खास तरह का सूप बनाने के रेसिपी बता रहे हैं जिसे फूलगोभी नाशपाती और अजवायन की पत्ती अदरक लहसुन पाउडर दालचीनी और जीरे के मिश्रण से तैयार किया जाता है। आपको बता दें कि फूलगोभी विटामिन सी का भंडार है जो आपके इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करती है। जाहिर है मानसून में इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत रखना बहुत जरूरी है। इसके