मूल स्रोत: IANS Hindi
रिपोर्ट के अनुसार रणदीप हुड्डा ने 'दो लब्ज़ो की कहानी' मूवी में 94 किलो वज़न से 'सबरजीत सिंह' के बायोपिक के लिए 66 किलो वज़न घटाया।जल्द ही 'सरबजीत' फिल्म लेकर आ रहे निर्देशक उमंग कुमार ने इस फिल्म के लिए अपना वजन 28 किलो घटाने के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा का आभार जताया। रणदीप ने महज 28 दिनों में अपना वजन घटाया है। 'सरबजीत' जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में सजा काटने के दौरान दम तोड़ने वाले भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बायोपिक है। उमंग इससे पहले महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी मेरी कॉम की बायोपिक का निर्देशन कर चुके हैं। रणदीप हुड्डा ने सबरजीत के भूमिका के लिए अपना आश्चर्यजनक मेकओवर किया है जिसको देखकर सब दंग रह जा रहे हैं। इस भूमिका को जीवंत प्रतिरूप देने के लिए उन्होंने अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ा है। 'सरबजीत' 19 मई को रिलीज होने के बाद सबको इसके विषय के सच्चे पहलू से सबको अबगत कराएगी।
अप्रैल, 2013 में लाहौर की जेल में बंद सरबजीत के साथ अन्य कैदियों ने मारपीट की थी और इस घटना के कुछ दिन ही बाद उनकी मौत हो गई थी।फिल्म में रणदीप सरबजीत की भूमिका में नजर आएंगे। उमंग ने मुख्य किरदार को लेकर उनकी परिकल्पना को साकार रूप देने पर रणदीप का आभार जताया। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'मेरी परिकल्पना को आगे ले जाने के लिए आपका शुक्रिया रणदीप हुड्डा। 'सरबजीत' 19 मई को रिलीज होने जा रही है।'
इस फिल्म में ऐश्वर्य राय बच्चन व ऋचा चड्ढा भी हैं।
चित्र स्रोत: Getty
Follow us on