मूल स्रोत: IANS Hindi अगर आपके बच्चे का वज़न नहीं घट रहा है तो उनकी डायट पर ध्यान दें कि वे जितना हेल्दी खाना खायें उतना ही जंक फूड्स से परहेज़ करें। एक नए अध्ययन के मुताबिक यदि कोई बच्चा फल और सब्जी अधिक खाता है तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वह चॉकलेट या चिप्स कम खाएगा। इसलिए माता-पिता बच्चों को फल सब्जी खाने और दूध पीने के लिए तो प्रोत्साहित करें ही साथ ही चॉकलेट चिप्स पिज्जा मैगी और बर्गर जैसे स्वास्थ्य खराब करने वाले पदार्थ यानी जंक फूड खाने से परहेज करना भी सिखाना चाहिए।