अभिनेता जैकी भगनानी ‘वेलकम 2 करांची’ में एक अलग ही व्यंग्य किरदार के रूप में नजर आने वाले हैं। बहुत पहले उन्होंने फालतू मूवी में काम किया था। उनको अपने 140 किलो के इमेज को मिटाने में आठ साल लगे हैं और इस काम में उन्होंने किसी शार्टकट पद्धति का सहारा नहीं लिया है। इस मूवी में वे एक रफ एण्ड टफ मैन के रूप में नजर आयेंगे। वे अपने इस सिक्स पैक बॉडी को फिट रखने के लिए क्या करते हैं इस बारे में जानने के लिए हमने उनका साक्षात्कार लिया। पढ़े- 8 बॉलीवुड सलेब्रिटी जो वज़न घटाने में सफल हुए क्या