न्यू ईयर हो या कोई और पार्टी (Hangover home remedies) अक्सर लोग इन पार्टियों में एन्जॉयमेंट के लिए अल्कोहल का सेवन (Hangover home remedies) करते हैं। इससे लोग भले ही उस दिन खुश होते हैं। लेकिन पार्टी के अगले दिन होता है हैंगओवर। इससे सिर दर्द. सुस्ती और बेचैनी जैसी परेशानियां होती है। काम पर फोकस करना भी मुश्किल हो जाता है। इससे आराम पाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें। क्योंकि हेल्दी ड्रिंक्स की मदद से शरीर को अपनी कार्य प्रणालियों को सही रखने में मदद होती है। Late Night Eating: लेट नाइट पार्टी करके भी रहना हो हेल्दी