गर्मियों के मौसम में लोग पहाड़ों में घूमने जाते हैं लेकिन उसके लिए क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए इसके बारे में अनजान रहते हैं। पहाड़ों का मौसम गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह होती है लेकिन मैदानी इलाके में रहने वाले लोग जब पहाड़ों में जाते हैं तो वहां के हिसाब से तैयार नहीं होते हैं। पहाड़ों में अगर आपको हाईकिंग या ट्रैकिंग करनी है तो आपको कुछ तैयारी करके जाना चाहिए। पहाड़ों में दूर-दूर तक पानी और खाने-पीने की चीजें नहीं मिलती हैं। लेकिन आप अपने साथ बहुत वजन वाले सामान भी नहीं ले जाना चाहते हैं।