लहसुन के स्‍वाद के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। भारतीय व्‍यंजनों में लहसुन का होना यानी जायके का होना है। कभी तड़के में तो कभी चटनी में इसका स्‍वाद निराला होता है। बल्कि कई व्‍यंजनों के साथ तो खास तौर से लहसुन की चटनी सर्व की जाती है। यह स्‍वाद के साथ सेहत के लिए भी बहुत अच्‍छी मानी जाती है। आइए आज आपको बताते हैं लहसुन खाने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ। यह भी पढ़ें - स्‍वीट कॉर्न है हेल्‍दी स्‍नैक्‍स जानें इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लहसुन से कंट्रोल रहता है ब्लड प्रेशर लहसुन का नियमित सेवन करने से हमारा