• हिंदी

फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना करें ये योगासन

फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना करें ये योगासन

आसानी से किये जाने वाले इस योगासन को करने से पीठ और कंधों के दर्द से राहत मिल सकता हैl

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 2:35 PM IST

योग हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए कितना ज़रूरी है ये हम सब भली भांति जानते हैं। योग की मदद से शरीर के हर हिस्से को ठीक किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे योगासन के बारे में बता रहे हैं जिससे न सिर्फ आपकी सीने की मांसपेशियां मजबूत होती हैं बल्कि ये आपके फेफड़ों के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद हैं। ताड़ासन या स्टार पोज योगासन को करने में आपके हाथो का फैलाव होता है और सांसों पर फोकस करने के कारण यह योगासन बहुत ही असरदार माना जाता है। इतना ही नहीं इस योगासन से पीठ दर्द और कंधों के दर्द से भी छुटकारा मिल जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए शुरुवाती दिनों में ताड़ासन करना काफी फायदेमंद होता है।

आइये जानते हैं इस योगासन को करने की विधि:

  • बिल्कुल सीधे खड़े हो जायें और पैरों को एक दूसरे से 45 डिग्री के कोण पर रखें, साथ ही हाथों को नीचे की तरफ सीधा रखें।

  • हाथों को ऊपर की तरफ उठायें और कंधों को एक सिध में लायें। अपनी सांसों पर फोकस करें और इसी पोजीशन में दो सेकंड तक बने रहें।

  • अब अपनी हथेलियों को ज़मीन की तरफ मोड़ दें और हाथो को जितना अधिक उसी दिशा में फैला सकते हैं उतना फैलाएं। इस पोजीशन में आपके दोनों हाथ और कंधे मिलकर एक सीधी लाइन बनाने लगते हैं। इस समय अपनी सांसों पर ध्यान दें और इस पोजीशन में कुछ देर बने रहें।

  • अब हाथो को ऊपर की तरफ ले जायें जिससे हथेलियों का मुंह एक दूसरे की तरफ हो जाये। इस पोजीशन में भी दो-तीन सेकेंड तक बने रहें।

  • फिर हाथो को नीचे ले आयें और शुरुवाती पोजीशन में आ जायें।

  • इस आसन को कम से कम 3-4 बार दोहरायें। आप इसे कहीं भी कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बातें:

  • अगर आपको पहले से ही गर्दन या कंधों में कोई चोट है तो इसे बिलकुल न करें।

  • अगर आप अनिद्रा, सिरदर्द और लो ब्लड प्रेशर के शिकार हैं तो इस आसन को बिलकुल न करें।

  • अगर आप चक्कर जैसा महसूस कर रहे हैं तो इस आसन को बिल्कुल न करें।

Read this in English

अनुवादक : Anoop Singh

चित्र स्रोत: Shutterstock