• हिंदी

हरीतकी और शहद से कम करें कई किलो वजन!

हरीतकी और शहद से कम करें कई किलो वजन!

क्‍या तमाम मशक्‍कत के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है? तो, ये नुस्‍खा ज़रूर ट्राई करें!

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 12:13 PM IST

Read this in English.

अनुवादक – Usman Khan

वजन घटाना किसी चुनौतीपूर्ण काम से कम नहीं है। लोग वजन कम करने के लिए कई तरह की मशक्‍कत करते हैं, जिसमें वर्कआउट, योगा और डायट शामिल है। हालांकि इन सबके बावजूद कभी-कभी परिणाम सामने नहीं आता है। अगर आप भी वजन कम करने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं और उसका परिणाम आपको देखने को नहीं मिल रहा है, तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम आपको एक नैचुरल टिप दे रहे हैं, जिसे अपनाकर आप कई किलो वजन कम कर सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शहद और हरीतकी (chebulic myrobalan) की। इसे आसान भाषा में हरड़ भी कहा जाता है। पढ़ें-कैसे घटाएं एक महीने में वजन

Also Read

More News

हरड़ और शहद ही क्‍यों

हरड़ एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है, जो त्रिफला चूर्ण का हिस्‍सा है। इस जड़ी बूटी के कई सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हैं। हरड़ आपके सभी दोषा (doshas) को सुधारकर संतुलन बनाए रखने, पेट को साफ रखने और पाचन में सुधार में सहायक होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, ये जड़ी बूटी खाने से मिलने वाले पोषक तत्‍वों के समावेश में सुधार कर आपको स्‍वस्‍थ बनाने में सहायक होते हैं। ये कमाल की जड़ी बूटी आपकी आंतों से अमा दोष (ama) दूर करने  और  डिटॉक्सिफाई करने (detoxifies) में सहायक होते हैं, जिससे आपको वजन घटाने में मदद मिलती है।

जर्नल केमिको बायोलॉजिकल इन्टरैक्शन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, हरड़ में गालिक एसिड (gallic acid) नाम का तत्‍व पाया जाता है, जो एचडीएल और एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है साथ ही आपके बल्‍ड में प्लाज़्मा इंसुलिन बढ़ाने में सहायक होता है।

इसका इस्‍तेमाल ऐसे करें

  • 3 से 6 ग्राम हरड़ का पाउडर लें और उसे पानी में मिलाकर गर्म कर लें।

  • जब पानी गर्म हो जाए तो उसे अच्‍छी तरह छान लें।

  • अब इसमें एक चम्‍मच शहद मिलाएं।

  • इस मिश्रण को रोजाना सुबह खाली पेट पिएं।

  • आप इसे पाउडर को किसी आयुर्वेदिक दुकान से ले सकते हैं।

चित्र स्रोत - Shutterstock

संदर्भ:

 Insulin-secretagogue, antihyperlipidemic and other protective effects of gallic acid isolated from Terminalia bellerica Roxb. in streptozotocin-induced diabetic rats, R. Cecily Rosemary Latha, P. Daisy. Chemico-Biological Interactions. Volume 189, Issues 1–2, 15 January 2011, Pages 112–118.

Secrets of Indian Herbs for good health , Acharya Balakrishna, vol 1, page 228-231

Parambariya Maruthuvan, Dr Shakti Subramani