Read this in English मैगी के साथ हुए विवाद की वजह से नूडल्स की लोकप्रियता में भले ही कमी आई है लेकिन हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि नूडल्स हमें कितने पसंद हैं। ख़ासतौर पर तब जब लंबा-चौड़ा लंच या डिनर बनाने का टाइम न हो तब फटाफट नूडल्स बनाकर खाना किसे अच्छा नहीं लगता। नूडल्स के बढ़ते उपभोक्ताओं को देखते हुए बाज़ार में आटा नूडल्स भी काफी आने लगे हैं। जो लोग नूडल्स तो खाना चाहते हैं लेकिन सेहत से समझौता भी नहीं करना चाहते वो आटा नूडल्स का रूख तेज़ी से करने लगे हैं। आहार