Read in English अनुवादक – Shabnam Khan वशिष्ठासन आपके पूरे शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में आपकी मदद करता है। हालांकि इसे करने के लिए शरीर में काफी ताकत और लचीलापन होना चाहिए। इस बात को सुनकर आप इसे करने का प्लान छोड़ न दें क्योंकि ये आसन हर किसी को ट्राई करना चाहिए। ये आसन आपके हिप्स थाइज़ हाथ कंधों और शरीर के बीच के हिस्से यानी धड़ से फैट कम करने में मदद करता है। ये आपके हिप्स हैमस्ट्रिंग्स को ओपन करता है और आपका बैलेंस एकाग्रता को बढ़ाता है। इस आसन को करने का तरीका