Read in English अनुवादक – Shabnam Khan जब भी ब्रेड बटर खाने की बात आती है तो ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाला सॉल्टेड बटर खाना पसंद करते हैं। लेकिन न्यूट्रीशनिस्ट और लाइफस्टाइल कोच डॉक्टर तेजेंदर कौर सरना कहते हैं कि सॉल्टेड बटर से बेहतर अनसॉल्टेड बटर होता है क्योंकि सॉल्टेड बटर में जैसा कि नाम से जाहिर है सॉल्ट यानी नमक की मात्रा ज्यादा होती है। इससे आपके शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है। क्यों है अनसॉल्टेड बटर बेहतर विकल्प खाने में एक चम्मच होममेड बटर यानी घर पर बना मक्खन डालना बहुत अच्छा रहता है क्योंकि