• हिंदी

एकाग्रता बढ़ाने के लिए करें चिन-मुद्रा का अभ्यास

एकाग्रता बढ़ाने के लिए करें चिन-मुद्रा का अभ्यास

मानसिक शांति के लिए करें ये योगासन!

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 12:13 PM IST

Read this in English

हममें से ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि योग सिर्फ शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए होता है। जबकि इसकी मदद से आप मन और तन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं। योग की चिन-मुद्रा ध्यान और एकाग्रता बढ़ाने में मदद करती है। इसका अभ्यास पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत अच्छा रहता है। ये हाथों की आसान तकनीक है जिसमें श्वास का भी ध्यान रखा जाता है।

चिन-मुद्रा के लाभ

Also Read

More News

  • चिन मुद्रा में बैठने से ध्यान और एकाग्रता की क्षमता बढ़ती है।
  • अगर आपको नींद से जुड़ी समस्याएं हैं तो आपको इस मुद्रा का अभ्यास करने से काफी लाभ होगा।
  • लोअर बैक पेन को कम करने के लिए ये अच्छी मुद्रा है।
  • इसकी मदद से शरीर का तनाव दूर होता है। ये मुद्रा आपके दिमाग में शांति लाने में मदद करती है।

चिन-मुद्रा का तरीका

  • सुखासन में बैठ जाएं। जांघों पर हथेलियां आसमान की तरफ करके रखें। इस दौरान आपकी कमर सीधी रहे।
  • अब अपनी तर्जनी (index finger) को इस तरह से मोड़ें कि ये आपके अंगूठे की टिप को छुए। कोई दबाव न डालें, बस दोनों उंगलियां एक दूसरे को छू रही हों। बाकी की तीन उंगलियां खुली रहें। ऐसा दोनों हथेलियों के साथ करें।
  • अब गहरी सांस अंदर लें और बाहर छोड़ें।
  • इस स्थिति में दो से तीन मिनट तक रहें।

आप दिन के किसी भी वक्त इस मुद्रा का अभ्यास कर सकते हैं।

मूल स्रोत – Here’s the easiest way to improve your focus and concentration

अनुवादक – Shabnam Khan

चित्र स्रोत - Shutterstock


हिन्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।