• हिंदी

हेल्दी रेसिपी- लौकी का स्टू

हेल्दी रेसिपी- लौकी का स्टू

लौकी की ये टेस्टी रेसिपी आपको ज़रूर पसंद आएगी!

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 2:44 PM IST

Read this in English.

अनुवादक – Usman Khan

कई लोग लौकी की सब्जी खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे लोग यकीनन इसके स्वास्थ्य गुणों से परिचित नहीं हैं। लौकी वजन घटाने वालों के लिए एक बेहतर सब्जी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 100 ग्राम कच्ची लौकी में केवल 14 कैलोरी होती है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिस वजह से ये हाई बीपी और दिल की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए बेहतर विकल्प है। अगर ये सब्जी आपको बोरिंग लगती है, तो आप इसे टेस्टी बनाने के लिए इसका स्टू बनाकर ट्राई कर सकते हैं। लौकी में उच्च मात्रा में पानी होता है, जिससे आप गर्मियों के दौरान हाइड्रेटेड रहते हैं। लौकी का रस पीने से आपको सोडियम की कमी, थकान या अत्यधिक प्यास का सामना नहीं करना पड़ता है। कई अन्य फल और सब्जियों की तरह लौकी में भी कोलेस्ट्रॉल की मात्रा जीरो है। विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर लौकी आपके दिल के लिए अच्छी सब्जी है। कब्ज से पीड़ित लोगों को लौकी खानी चाहिए। लौकी में भरपूर मात्रा में फाइबर होते हैं, जिससे पेट साफ़ होने में मदद मिलती है। नेचर में अल्काइन (alkaline) होने के चलते लौकी का रस पीने से एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है। पंकज भदोरिया आपको ये रेसिपी बता रहे हैं. पढ़ें- हेल्दी रेसिपी- लौकी की खीर

Also Read

More News

सामग्री

  • 2 चम्मच तेल
  • 4 हरी इलायची
  • 1 दालचीनी छड़ी
  • कुछ ब्लैक पेपरकॉर्न
  • 4 - 5 लौंग
  • 1 बड़ा प्याज
  • 1 चम्मच कटा हुआ लहसुन
  • 2 बड़े चम्मच कटा हुआ अदरक
  • 10 - 12 करी पत्ते
  • 3 - 4 हरी मिर्च
  • नमक स्वाद अनुसार
  • आधा किलो लौकी
  • 1 डाइस आलू
  • 2 कप नारियल का दूध

बनाने की विधि 

  • एक पैन में तेल डालकर गर्म करें।
  • इसमें इलायची, दालचीनी, काली मिर्च और लौंग कॉर्न्स डालें।
  • एक बड़ा कटा हुआ प्याज और लहसुन डालें।
  • अब अदरक, करी पत्ता और हरी मिर्च डालें।
  • थोड़ा नमक डालें।
  • प्याज सुनहरा हो जाने पर आलू और लौकी डालें।
  • अब थोड़े पानी के साथ नारियल का दूध डालें।
  • अब इसे 20-25 मिनट तक पकने दें।
  • लौकी का स्टू तैयार है।

प्रस्तुत प्रतिकृति (इमेज) मूल वर्णन पर आधारित कल्पित प्रतिरूप है।

चित्र स्रोत - Shutterstock

मूल स्रोत- Zee Khana Khazana.