Read this in English. अनुवादक – Usman Khan वजन कम करना आसान काम नहीं है। लेकिन अगर कड़ी मेहनत और लगन से कोई काम किया जाए तो सफलता मिल ही जाती है। रिया सालियन उन्हीं लोगों में से एक है जिसने दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत की बदौलत केवल सूर्य नमस्कार से अपना 31 किलो वजन कम किया। पढ़ें- वजन घटाने का इससे आसान तरीका भला कुछ हो सकता है अपने वजन से तंग हो गई थी रिया के अनुसार जब मैं 12 वीं क्लास में थी उस समय मेरा वजन 86 किलो था। मुझे सब चिढ़ाते थे और मेरे