Read in English अनुवादक – Shabnam Khan भारत में चाइनीज़ खाना बड़े शौक से खाया जाता है खासतौर पर स्प्रिंग रोल्स और नूडल्स। हालांकि हमारे अपने देसी स्नैक्स जैसे पानी पुरी पाव भाजी समोसा वगैरह भी काफी मशहूर है। टेस्ट में तो ये सब कमाल के होते ही हैं लेकिन जब बात हेल्थ की आती है तो ये देखना जरूरी है कि किसमें कितनी कैलोरी मौजूद है। हम आपको इंडियन और चाइनीज दोनों तरह के फास्ट फूड की कैलोरी बता रहे हैं। कैलोरी की जानकारी के बाद आप खुद अपने लिए हेल्दी ऑप्शन चुन पाएंगे। चाइनीज़ फास्ट फूड वेज स्प्रिंग